फतहनगर । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतिया तहसील भोपाल सागर में कार्यरत एवं हाल फतेह नगर निवासी शारीरिक शिक्षक शंभूलाल पटवा का आज प्रातः निधन हो गया ।
पटवा पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे । पटवा की अंतिम यात्रा आज दोपहर 2:00 बजे प्रताप चौराहा स्थित शिव मंदिर के पीछे उनके निवास से मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी ।
पटवा के निधन पर शिक्षक समाज को अपूरणीय क्षति हुई है ।प्रभु दिवंगत आत्मा को चिर शांति एवं परिवार जनों को असमय ही आन पड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।