
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ.प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा।
संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण, थर्ड ग्रेड एवं सेकंड ग्रेड शिक्षकों की डीपीसी करने,ओपीएस लागू करने,आंगनबाड़ी कर्मचारी को स्थाई करने अथवा वेतन 25000 रुपए करने, टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों को लगाने,शारीरिक शिक्षकों को टीएसपी से नॉन टीएसपी पुराने आदेश के अनुसार पुनः लगाने समेत अन्य मांगों से अवगत कराया। इस प्रतिनिधि मण्डल में मुकेश कुमार पीपल, विकास आर्शिवाल,अश्विन कुमार तुरानिया, नरेंद्र कुमार,महेंद्र वर्मा,सुभाष चन्द्र आदि शिक्षक सदस्य शामिल थे।