
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली अ के पदाधिकारियों द्वारा उदयपुर में कार्यालय भवन के निर्माण हेतु अर्थ संग्रह का कार्य किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक साथियों ने दिल खोलकर अपना सहयोग प्रदान किया। इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली अ ने सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। अर्थ संग्रह के दौरान अतिरिक्त जिला मंत्री शंकरलाल जाट, उपशाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर चैधरी, मंत्री रामरतन कोठारी, कोषाध्यक्ष सोहनलाल जाट, वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारकेश जोशी आदि उपस्थित थे। कुल 1 लाख 27 हजार की राशि का संग्रहण किया गया। मोहन जाट, सुशीला जाट, माधवलाल गाडरी, चन्द्रप्रकाश दुग्गड़ आदि ने 21-21 हजार रुपये एवं रमेशचंद्र सेन, सविता बिश्नोई, अशोककुमार पालीवाल आदि ने 11-11हजार रुपये, द्वारकेश जोशी ने 10000 रुपये का सहयोग प्रदान किया। सभी का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्कूटी योजना में बालिकाएं चयनितः कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना में लोपड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुश्री दिशा श्रीमाली व दीपिका जटिया का चयन होने पर विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।
