Home>>फतहनगर - सनवाड>>शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेकर उदयपुर लोटे शिक्षक,शिक्षक, शिक्षा और राष्ट्रहित पर हुआ चिंतन,शिक्षा मंत्री दिलावर ने शिक्षकों की मांगे सुनने के बाद शिक्षकों के सामने रखी शिक्षकों से सरकार की मंशा
फतहनगर - सनवाड

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेकर उदयपुर लोटे शिक्षक,शिक्षक, शिक्षा और राष्ट्रहित पर हुआ चिंतन,शिक्षा मंत्री दिलावर ने शिक्षकों की मांगे सुनने के बाद शिक्षकों के सामने रखी शिक्षकों से सरकार की मंशा

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन का समापन जोधपुर के डांगियावास में शनिवार को हुआ। उदयपुर जिले के 19 उप शाखा के शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला,सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला मंत्री वगत लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन के नेतृत्व में जोधपुर सम्मेलन में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर थे। प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रातः कालीन खुले सत्र में प्राप्त शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री दिलावर के समक्ष रखा और बीएलओ एमडीएमए, दूध सहित समस्त गैर शिक्षण कार्य बंद कराने, तीन वर्षों से लम्बित समस्त डीपीसी शीघ्र कराने, स्थाई स्थानान्तरण नीति बनाकर शीघ स्थानांतरण कराने, शिक्षक संघ राष्ट्रीय को सरकार से मान्यता दिलाने, रिक्त पदों को शीघ्र भरने, प्रबोधकों की समस्या हल कराने, वेतन विसंगति दूर कराने, विद्यालयों में चपरासी की भर्ती कराने, पूरानी पेंशन योजना लागू करने सहित 100 से ज्यादा मांगों को विस्तार से शिक्षा मंत्री को हल करने के लिए आग्रह किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षकों की मांग मैंने ध्यान से सुन ली है और मैं उनका हल भी करूंगा लेकिन उसके पहले मेरी भी शिक्षकों से कुछ मांगे हैं जो शिक्षक भी पूरी करें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने विद्यालय में स्वच्छता का संकल्प लें,माह में कम से कम एक बार पूरा स्टाफ स्वयं विद्यालय में स्वच्छता कार्य में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!