(मुबारिक अजनबी)
आमेट 1अप्रेल,राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा आमेट अध्यक्ष सद्दीक मौहम्मद नीलघर एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्रारा कोरोना योद्घा शिक्षकों के लिए 31 हजार रू.के मास्क सेनेटाईजर व हाथ के दस्ताने वितरित किये गये।साथ ही समस्त शिक्षकों से अपील की गई की राज्य सरकार एवं प्रशासन तथा पुलिस विभाग का सहयोग करतें हुए अपने पूर्ण होसले के साथ मानव सेवा करतें रहै। तथा अपने गली मौहल्लों मे कोई भी असहाय गरीब भूखा नहीं रहै। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह चुण्डावत,आरपी राजेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार शर्मा,मुकेश वैष्णव,गजेन्द्र वर्मा, दिनेश बैरवा, महेन्द्र कुमार, कुलदीप पारीक,रामराज बसवाल,सत्य प्रकाश मीणा आदि उपस्थित थे।