फतहनगर। प्रदेश में लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। इस आशय की जानकारी शेयर करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाए गए वीकेंड कर्फ़्यू के संबंध में प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थानों में कल दिनांक 17.04.2021 को पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है।