फतनिगर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल उदयपुर में संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि अनिल पालीवाल से वार्ता कर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पदाधिकारीयो ने ज्ञापन सौंपा जिसमें संयुक्त निदेशक उदयपुर से जारी सूची में बांसवाड़ा से चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति 2005 में विभिन्न विषयों के पदोन्नति के पात्र शिक्षकों के नाम स्थाई सूची से हटा दिए गए जबकि संयुक्त निदेशक से जारी सूची में अन्य जिलों के नाम सत्र 2005 में नियुक्त हुए थे उनके नाम यथावत रखे हैं। बांसवाड़ा जिले से 92 शिक्षक वरिष्ठता सूची में योग्यता रखते हैं। एक साथ शिक्षकों के नाम नही होने पर 92शिक्षकों के नाम हटाने पर आपत्ति दर्ज की गई और 2005 के शिक्षकों के नाम लिस्ट में नहीं जोड़े जाने पर शिक्षकों में रोष है इसके साथ ही राजसमंद जिले में प्रबोधक शिक्षकों का तथा परिलाभ तथा उदयपुर संभाग के समस्त जिले के शिक्षकों नोशनल परिलाभ दिया जाए और विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई इस दौरान जिला महामंत्री उदयपुर ओमप्रकाश मेघवाल राजेंद्र कुमार महेंद्र कुमार राजेश बामनिया जसवंत सिंह शंकरलाल शांतिलाल अशोक मईड़ा एवं बांसवाडा जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पदोन्नति से वंचित समस्त शिक्षक उपस्थित हुए।