फतहनगर। मंगलवार को शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ मावली की बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष परमवीर सिंह उज्ज्वल की अध्यक्षता में मावली में होटल आम्रपाली में किया गया। जिसमें संगठन संरक्षक करणसिंह राव, प्रशासनिक अधिकारी सीबीईओ कार्यालय मावली की उपस्थिति में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें उपाध्यक्ष सतीश झा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीबीईओ मावली, सचिव चंद्रप्रकाश दुगड़ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रा.उ.मा.वि. संनवाड, कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश सेन सहायक प्रशासनिक अधिकारी रा.उ.मा. वि.नाहरमगरा, संगठन मंत्री अभिषेक कुमार वरिष्ठ सहायक रा.उ.मा.वि.खरताणा, संगठन मंत्री महेंद्रसिंह राव वरिष्ठ सहायक रा.उ.मा.वि.आसना एवं मीडिया प्रभारी विजय कुमार माली सहायक प्रशासनिक अधिकारी रा.उ.मा.वि.फतहनगर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस दौरान गौरव त्रिवेदी,गौरव पालीवाल,गोपालदास वैष्णव, चंद्रविजय मेघवाल, जाकिर हुसैन,प्रवीण कुमार आमेटा, रामलाल, निशार मोहम्मद, राकेश कुमार खटीक, पुष्कर चंदेल समेत कई मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन युगल किशोर सोनी कनिष्ठ सहायक द्वारा किया गया। मीटिंग में संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी मीटिंग की दिनांक एवं रूप रेखा तैयार की गई। अंत में अध्यक्ष द्वारा मावली ब्लॉक के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर मीटिंग का समापन किया गया।
फतहनगर - सनवाड