फतहनगर। स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल जवानजी का खेड़ा (मावली) में चल रहे छः दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण का षनिवार को समापन किया गया। दक्ष प्रशिक्षक कल्पना शर्मा, सरिता कुमारी, सारिका जोशी, लक्ष्मी मीणा, सीमा चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के हमले तथा चाकू वार होने पर बचने के गुर सिखाए। शारीरिक शिक्षक सुनील कोठारी ने योग से विभिन्न रोगों के उपचार बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ंएसीबीईओ मोहम्मद अंसार काजी ने की जबकि मुख्य अतिथि राजकीय मॉडल स्कूल मावली के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार थे। शिविर प्रभारी सोहन लाल बुनकर, व्यवस्थापक महेश विजयवर्गीय,भूपेंद्र सेनी तथा भगवत प्रसाद उपस्थित थे।