https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर यहां के शिवालयों में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। अखाड़ा मंदिर में सुबह 11 बजे अभिषेक एवं दोपहर 3 बजे शिव बारात का आयोजन होगा जबकि शाम 7 बजे सिद्ध हनुमान मंदिर में 151 दीपक से महा आरती होगी। नीलकंठ महादेव मंदिर, पुराना बाजार में शुक्रवार को शिवरात्रि पर शाम 7 बजे से सामुहिक सुंदरकांड का पाठ होगा।