https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। बुधवार को शिवसेना मावली तहसील प्रमुख धर्मवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में फतहनगर थाने के नव नियुक्त एसएचओ भगवतीलाल पालीवाल को प्रभु श्रीनाथ की तस्वीर व उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संपत डगवाल, नरेशचंद्र खींची, मदन पालीवाल, रमेश वैष्णव, ललित यादव, गणेश गुर्जर, अमरचंद जाट, करण सिंह, गोवर्धन मेवाडा, गणेश प्रजापत,दिनेश यादव, हितेश यादव,प्रवीण यादव समेत अन्य शिव सैनिक मौजूद थे।