फतहनगर। गुरुवार को क्षेत्र में सर्द हवाओं के कारण प्रकृति का जर्रा जर्रा प्रभावित हुआ। बुधवार की शाम हवाएं चली तथा रात को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सुबह नश्तर सी चूभती हवाएं चलती रही तथा नगर कोहरे की आगोश में समाया रहा। सुबह 11 बजे तक भी चारों ओर कोहरा छाया रहा। दिन में हल्की धूप खिली जिससे लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि शाम होते होते पुनः ठिठुरन बढ़ गई तथा बाजार एवं गलियां वीरान हो गए। सनवाड़,चंगेड़ी, ईंटाली, आमली, खेमपुर समेत आस-पास के गांवों में भी दिनभर ठिठुरन रही।