https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। फतहनगर में शीतला सप्तमी का पर्व सोमवार को मनाया गया। यहां महिलाएं मध्य रात्रि बाद से ही पूजन के लिए अखाड़ा मंदिर स्थित शीतला माता के स्थानक पर पहुंच गयी तथा पूजन एवं कहानी कथन का क्रम सुबह तक भी चलता रहा। महिलाएं नवीन वस्त्रों में सजधज कर हाथों में बास्योड़ा व्यजंन से सजे थाल लेकर पहुंची तथा पूजन के बाद माताजी की कहानियां सुनी एवं बास्योड़ा खाया। इसी तरह से ईंटाली,सनवाड़,चंगेड़ी समेत आस पास के गांवों में भी शीतला सप्तमी के अवसर पर शीतला माता का पूजन एवं कहानी श्रवण का दौर चलता रहा। फतहनगर एवं सनवाड़ में शीतला सप्तमी के अवसर पर जमकर रंग भी खेला गया। ढोल ढमाकों के साथ थिरकते हुए गली-गली युवाओं की टोलियां देखी गई।