फतहनगर। श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक, महाश्रमण भोलेबाबा पूज्य गुरूदेव श्री मदनमुनिजी म.सा. पथिक, युवा मनीषी पूज्य श्री कोमलमुनिजी म., सेवाभावी श्री संभव मुनिजी म., श्री रमेशमुनिजी म. आदि ठाणा, मधुरवक्ता पं.रत्न श्री रीतेशमुनिजी म. आदि ठाणा, कोकिलकंठी महासती श्री राजमतिजी म., तप गौरव निधि उपप्रवर्तिनी महासती श्री विजयप्रभाजी म. आदि ठाणा, पंजाब वीरांगना सरस्वती पुत्री महासती श्री किरणजी म आदि ठाणा के सान्निध्य में फलीचड़ा श्रीसंघ द्वारा आयोजित मुमुक्षु परी जैन भागवती दीक्षा महोत्सव ने श्रमण संघ की बगिया में एक नया फूल खिला दिया।
पूज्य मदन गुरू ने दीक्षा विधि सम्पन्न करवायी और नवदीक्षिता को साध्वी श्री सुंदरीजी नाम देते हुए जिनशासन प्रभाविका साध्वी श्री प्राचीजी म. सा. की शिष्या घोषित किया। नामचीन समाजसेवी राष्ट्रसेवी हस्तियों एवं जुदा जुदा क्षेत्रों से पधारे गुरूभक्तों ने दीक्षा समारोह को यादगार बना दिया। केसर, मेंहदी, सपना, मंगल कलश यात्रा, वरघोड़ा, भक्ति संध्या आदि सभी कार्यक्रम अपनी छाप छोड़ गये।
धर्म के माता-पिता नेमीचन्द-सुषमा,भाई सौरभ,बहिन निधी धाकड़ परिवार रहा जिन्होने दीक्षा कार्यक्रम को पूरा सम्बल दिया।
दीक्षा महोत्सव में मुंबई के किशनलाल परमार,कंवरलाल सूर्या,पावनधाम प्रमुख प्रकाश सिंघवी,अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा,प्रधान पुष्करलाल डांगी,फतहनगर-सनवाड़ पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,लक्ष्मीलाल बड़ाला,नरेश लोढ़ा,जैन कांफ्रेंस जीव दया योजना के राष्ट्रीय मंत्री ललित ओसवाल जैन, जैन कांफ्रेंस दिल्ली के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, कार्याध्यक्ष जितेंद्र जैन, जैन सभा अहिंसा विहार रोहिणी के अध्यक्ष सुभाष जैन पारख, करतार सिंह जैन आदि ने दीक्षा से पहले परी जैन का अभिनंदन किया।
विहारःराजमती म.सा.,साध्वी विजयप्रभा म.सा.साध्वी विद्याश्री म.सा.आदि ठाणा 3 फलिचडा से कल विहार करके पाखंड नाथद्वारा के पास पधारेंगे।
जैन काॅन्फ्रेंस के राष्ट्रीय मंत्री बलवन्त सिंह हींगड़ ने बताया कि फलीचड़ा श्री संघ द्वारा आयोजित मुमुक्षु परी दीक्षा महोत्सव में धर्म गुरू समाज एवं ग्राम सेवा के क्षेत्र में रहे अमूल्य अवदान के लिए नेमीचंद धाकड़ को जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत द्वारा, मेवाड़ श्रावक शिरोमणि अलंकरण तथा जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांतीय महिला अध्यक्ष समाजसेविका श्रीमती पुष्पा गोखरू को महिला गौरव अलंकरण प्रदान किया गया।
होली चातुर्मासः श्री सौभाग्य गुरू दीक्षा स्थल जन सेवा ट्रस्ट कडिया की विनती को स्वीकार करते हुए महाश्रमण प्रवर्तक श्री मदनमुनिजी म.सा. ने होली चातुर्मास 2021 कड़िया संस्थान को प्रदान किया। इधर प्राची जी म.सा आदि का होली चातुर्मास भादसोड़ा घोषित किया गया है।