झाड़ौल । श्री ख्याली लाल जेन,निवास-गेजवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ भावेश कुमार जैन अपनी माता कमला बाई,भाई विकास व बहिन चन्दा के साथ लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के ओपन शेल्टर होम में आकर बीटी कॉटन के छतीस निराश्रित बालको को एक ड्रेस,स्टेशनरी व केला प्रसाद वितरण किया। महिला प्रचेता छेताली जैन द्वारा बालको को नियमित अध्ययन की सलाह दी गई। कीरतेश सागोटिया द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए। डॉ भावेश कुमार जैन जनजाति क्षेत्र से चिकित्सा क्षेत्र में निखरने वाली प्रथम प्रतिभा है जो वर्तमान में जिला चुरू में माइक्रोबियोलॉजिस पद पर जिला चिकित्सालय में कार्यरत है।