Home>>उदयपुर>>शेल्टर होम के बालको ने बनाया होम संचालक दम्पति की सालगिरह पर केक
उदयपुर

शेल्टर होम के बालको ने बनाया होम संचालक दम्पति की सालगिरह पर केक

फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के निराश्रित बालको ने संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया व व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया के वैवाहिक जीवन के इक्कीस वर्ष पूर्ण होने एवं बाईसवें वर्ष में प्रवेश पर अपने हाथों से केक बनाया। श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट से लक्ष्मीलाल गमेती ने स्वयं ओगना आकर दम्पति को श्री नीमच माताजी का शुभाशीष दिया। सीएम ऑफिस से पी ए फारूक आफरीदी,आबकारी आयुक्त चेतनराम देवड़ा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जुली,किशोर न्याय बोर्ड से निशा देवपुरा,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रव कुमार कविया ने व्हाट्सएप पर सन्देश भेज दम्पति को बधाई दी। होम में बालको को विशेष भोजन कराया गया। होम के बालको ने खुशी से नाचते हुए ठुमके भी लगाए। बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य सुरेश चन्द शर्मा द्वारा व्हाट्सएप विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभकामना प्रेषित करते हुए होम की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सुहानी सर्दी अभियान के तहत अध्यापक नरेश लोहार द्वारा होम के बालको को पेंतीस जोड़ी मोजे व टोपे वितरण किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!