उदयपुर । लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के बालको द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा होम के बालको को विशेष भोजन कराया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा मुख्य सचिव आर्य के कार्यों के बारे में बालको को बताया गया।