मावली। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं शीत लहर के भारी प्रकोप को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा उदयपुर की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक शैक्षणिक गतिविधियां बन्द करवाने को लेकर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में स्टॉफ एवं छात्रों के कोरोना संक्रमित आने से छात्र और अभिभावकों में भय व्याप्त है। ज्ञापन देते समय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभयसिंह राठौड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वगतराम शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश मेनारिया, अतिरिक्त जिला मंत्री शैलेष कोठारी एवं गिर्वा उपशाखा अध्यक्ष करणसिंह चौहान उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।