फतहनगर। गड़वाड़ा भानसोल स्थित सोनल मां के मंदिर परिसर में दो दिवसीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक वाकपीठ का समापन शैक्षिक नवाचारों पर मंथन के साथ हुआ ।
इस अवसर पर भामाशाह आई श्री कंकू केसर मां, सुंदरलाल बोहरा, अशोक बोहरा, नितेश खटीक,हीरालाल सुथार, घिसू लाल चारण, नारायण लाल गाडरी, शांतिलाल खटीक, राजेंद्र बोहरा, शंकर लाल जैन के तत्वावधान में सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिए वाकपीठ सचिव योगेश जैन ने आभार जताया। दूसरे दिन की शुरुआत प्रातः मां शारदे के वंदन अभिनंदन के साथ शुरू हुई। प्रथम सत्र में वार्ताकार जगदीश चंद्र पालीवाल द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 पर बात की। दूसरे सत्र मे एसीबीईओ प्रकाश चंद्र चैधरी के द्वारा प्रशासनिक वार्ता एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। अल्प विश्राम के पश्चात तृतीय सत्र में वार्ताकार श्री सुरेंद्र सिंह राव द्वारा शिक्षक के दायित्व एवं कर्तव्य पर विस्तृत चर्चा की। अंतिम सत्र में सहायक लेखा अधिकारी आशीष कुमावत के द्वारा एस एन ए पोर्टल को लेकर जानकारी प्रदान की। वाकपीठ अध्यक्ष नरेंद्र आमेटा के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि आई श्री कंकू केसर मां एवं पुष्करलाल आमेटा थे। समारोह की अध्यक्षता एसीबीओ प्रकाश चंद्र चैधरी के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल आमेटा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मृदुला औदीच्य व लक्ष्मण दा थे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कस्वा के अनुसार इस अवसर पर पर्यवेक्षक जगदीश चंद्र पालीवाल, दोनों वाकपीठ के सचिव योगेश कुमार जैन व नरेश आमेटा,प्राथमिक विद्यालय वाकपीठ के अध्यक्ष राधा मोहन पालीवाल तथा विभिन्न शिक्षक संघो के प्रतिनिधि धुली राम डांगी, सुरेश देशबंधु, शंकर लाल खटीक, शैलेष कोठारी, सुधीर शर्मा, शंकरलाल जाट,चंद्रशेखर चैधरी ,खेमराज कड़ेला,प्रबोधक संघ के सुखलाल डांगी, रामचंद्र लौहार, ओमप्रकाश दाधीच, विजय आमेटा आदि उपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय सचिव नरेश आमेटा के अनुसार समापन समारोह में कवि कानू पंडित द्वारा शिक्षाप्रद कविताओं एवं स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एवं हास्य रचनाओं से सभी को श्रोताओं को गुदगुदाया।
समापन समारोह में सेवानिवृत होने वाले संस्था प्रधान दिनेश श्रीमाली एवं कुसुम लता का अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन नरेंद्र कुमार आमेटा द्वारा किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>शैक्षिक नवाचारों पर मंथन के साथ भानसोल गडवाड़ा में दो दिवसीय वाकपीठ का हुआ समापन
फतहनगर - सनवाड