अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री विष्णुदत्त जी कौशिक की धर्म पत्नी श्री प्रमोद जी,विक्रम जी,पंकज जी की भाभी ,श्री विवेक की माता जी हर्षित,अथर्व की दादी जी श्री मति शंकुतला जी का आज स्वर्गवास हो गया है . जिनकी अंतिम यात्रा दिनाक 14 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे
निज आवास से मोक्ष धाम को रवाना होगी.