अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री भेरू लाल जी सोनी ( सुरजनवाल ) के सुपुत्र , श्री रमेश चंद्र , श्री महेश चंद्र (भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष फतहनगर-सनवाड एवं मेनार मण्डल प्रभारी ) , श्री नारायण के भाई व राहुल , अमित के अंकल एवम मानस के पिता जी श्री कैलाश चंद्र जी सुरजनवाल का आकस्मिक स्वर्गवास 31 – 05 – 2023 को हो गया जिनकी अंतिम यात्रा 01 / 06 / 2023 को प्रातः 11 :30 बजे निजी आवास प्रताप चौराहा , शिव मंदिर के पीछे फतहनगर से मोक्षधाम जायेगी ।