अत्यंत दुख से सूचित किया जाता है कि मक्खनलालजी मोर के भ्राता बद्रीलालजी की पत्नी, राकेश की माताजी, राजेंद्र, नारायण, गोपाल की चाचीजी, रौनक(साहिल), रवि, रितेश, नितिन, एवं अनुराग की दादीजी श्रीमती ग्यारसी देवी का आज प्रातः स्वर्गवास हो गया जिनकी शव यात्रा दोपहर 2:00 बजे निवास स्थान से निकलेगी.( भारत लोहा भंडार के पीछे )