मंडफिया। भदेसर मुंडन संस्कार के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस शनिवार शाम को कस्बे के सांवलियाजी कॉलेज के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 25 लोगों में से 15 लोग घायल हो गए. सभी लोग नाथद्वारा के पास जेतेला गांव के नगारची परिवार से है । बस दुर्घटना देखते ही आने जाने वाले तथा आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मंडफिया थाने एवं सांवलियाजी मंदिर मंडल, चिकित्सालय आदि स्थानों पर फोन पर सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों ने घायलों को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।