ईंटाली (राहुल पुजारी)। रविवार को गांव में पवित्र श्रावण मास की एकादशी के पर्व पर गांव की महिलाओं द्वारा सिर पर दही से भरी एवं फूलों से सज्जित मटकियां सिर पर रखे कलश यात्रा निकाली गई।
डीजे की धुन पर भगवान के भजनों पर नृत्य करती हुई चारभुजा मंदिर, श्री चामुंडा माता मंदिर,श्री नारसिंह माता जी मंदिर होते हुए कलश यात्रा सदर बाजार से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची जहां गांव पंचों द्वारा माता जी के पोशाक व महिलाओं द्वारा भगवान को चांदी का छोटा कलश व गांव के मुकेश सोनी पिता कन्हैया लाल सोनी द्वारा करीब 5 तोले का चांदी का मुकुट भगवान को भेंट किया गया। मंदिर पुजारी भंवरलाल पुजारी द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का एकादशी के पर्व पर भव्य श्रृंगार कराया गया। आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया। गांव के महादेव मंदिरों पर महिलाओं द्वारा व्रत व पूजन सायंकालीन बेला पर भजन कीर्तन भी किए जा रहे हैं।