फतहनगर। स्वर्गीय भंवरलाल जी पालीवाल (घासी बा परिवार) के ओम प्रकाश जी की पत्नी एवम अशोक पालीवाल,गोवर्धन पालीवाल,लोकेश,शैलेष,मनीष,गौरव की भाभीजी व नीतेश पालीवाल की माता जी श्री मती रेखा पालीवाल (फतहनगर) का आकस्मिक निधन हो गया है।
घासी बा परिवार की सदस्या के स्वर्गवास से परिवार में शोक व्याप्त हो गया। श्रीमती पालीवाल पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी। दिवंगत श्रीमती पालीवाल का अंतिम संस्कार 12 बजे किया गया। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को असमय ही आन पड़े दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
फतहनगर - सनवाड