फतहनगर। हिंगवानिया में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को मुंगाना धाम के महन्त श्री चेतनदास जी महाराज के सानिध्य में कथावाचक सुदर्शनाचार्य के मुखारविंद से श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का सुंदर शब्दों में वर्णन किया गया। इस प्रसंग की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान सुदर्शनाचार्य के मुखारविंद से श्रोतागणों को बताया गया कि भगवान होते हुए भी किन कठिन परिस्थितियों में अपनी लीलाएं करते हुए कारागृह में जन्म लेते हैं और उसके बाद जन्मोत्सव मनाया गया। चारों तरफ फूलों की बारिश की गई। श्रद्धालु इस प्रसंग के दौरान झूमते नजर आए। संत श्री ने बताया कि गृहस्थी रहते हुए भी भगवान में लीन हो सकते हैं। भगवान को प्राप्त कर सकते हैं। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान करने के लिए इन दिनों आकोला,करूंकड़ा,बिलोदा,इंटाली, फतहनगर,भीलवाड़ा, रेलमगरा, खडोदा से भी लोग हिंगवानियां पहुंच रहे हैं।