फतहनगर। विश्वशांति, जनकल्याणार्थ एवं सकल मनोकामनार्थ स्मृति शेष श्रीमती विजयलक्ष्मी वैष्णव की पावन स्मृति में फतहनगर के चंगेड़ी रोड़ स्थित श्री कृष्ण महावीर गौशाला परिसर में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव मंगलवार से शुरू होगा।
आयोजन में कथा मर्मज्ञ परम् पूज्य श्री कृष्ण किंकर जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की भव्य संगीतमय प्रस्तुति होगी। श्रीमद्भागवत पोथी एवं कलश शोभायात्रा मंगलवार को प्रातः 10 बजे श्री द्वारकाधीश मंदिर से कथा स्थल तक जायेगी। शोभायात्रा में सभी शुभवस्त्रों एवं महिलाएं केसरिया वेश में शिरकत करेगी। 23 मई तक नित्य प्रातः 10.15 बजे से शाम 3.15 बजे तक कथा आयोजित होगी।