फतहनगर। चंगेड़ी निवासी श्री ओंकारदास वैष्णव की धर्मपत्नी स्मृति शेष विजयलक्ष्मी वैष्णव की स्मृति में यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सुबह सवा दस बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा द्वारिकाधीश मंदिर मैन चौराहा से रवाना होकर कथा स्थल श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला पहुंच कर कथा कार्यक्रम में तब्दील हो जाएगी। कथा मर्मज्ञ श्री कृष्ण किंकरजी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण का लाभ मिलेगा। कथा को लेकर सोमवार की शाम तक सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी। नगर के लोग भी इस कार्यक्रम को लेकर पूरा सहयोग कर रहे हैं।