फतहनगर। शनिवार को राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेतृत्व में मजदूरों का जत्था दिल्ली बॉर्डर शाहजहांपुर किसानों के 59 दिन से चल रहे धरना स्थल पर पहुंचा। जहां पर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमाली ने कहा कि मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब “श्रमेव जयते” की बात करते थे और अब “धनेव जयते” की बात कर रहे हैं,किसान और मजदूर उत्पादन और निर्माण करता और दोनों मेहनतकश कोम को पूंजीपतियों के गुलाम बनाना चाहते हैं जिसे हम हरगिज़ नहीं होने देंगे।आज राजस्थान के सभी श्रम संगठनों की तरफ से हम आकर किसान आंदोलन के धरने पर बैठकर समर्थन करते हैं और इस आंदोलन में राजस्थान इंटक की तरफ से ₹11000/ का सहयोग करते हैं और श्रीमाली जी ने किसानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको जब भी जरूरत पड़ेगी राजस्थान का मजदूर आपके लिए सदैव तैयार रहेगा।धरने में जयपुर के सभी संगठनों के अध्यक्ष,महामंत्री और पदाधिकारियों ने भाग लिया।
देश प्रदेश