मावली. श्रीमाली के मावली पहुंचने पर मावली चौराहे पर मावली के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता ओम चेचाणी और ब्लॉक कांग्रेस मावली व खेमली के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक वैष्णव और मांगी लाल मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के नेतागण व कार्यकर्ताओं ने श्रीमाली को मेवाड़ी पगड़ी,उपरणा और मालाएं पहना कर स्वागत किया। लम्बे अरसे बाद मावली क्षेत्र को मंत्री पद मिला,उसके लिए आपस में बधाइयां देते हुए आतिशबाजी की। स्वागतकर्ताओं में शिक्षक नेता श्याम लाल आमेटा,पंचायत समिति सदस्य नटवर गुर्जर,सरपंच भूपेन्द्र गुर्जर, नुरड़ा सरपंच मनोहर गुर्जर,बसंत त्रिपाठी,शंकर जीणावत,मदन त्रिपाठी, राजेन्द्र गोखरू,नाथुदास वैष्णव, बंशीदास वैष्णव,अतीक भाई, अकरम मेवाती,हीरा लाल खटीक,मोबिन मुन्शी खान,रमेश प्रजापत और प्रकाश मेहरा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मावली