जयपुर । जगदीश राज श्रीमाली ने राजस्थान सरकार द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी “राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड” के उपाध्यक्ष पद का पदभार पूर्व जयपुर कलेक्टर व वर्तमान लेबर कमिश्नर IAS श्री अंतर सिंह नेहरा, अतरिक्त श्रम आयुक्त श्री पतंजलि भू और श्री राजीव किशोर सक्सेना, संयुक्त श्रम आयुक्त श्री धर्मपाल चौधरी व अन्य विभागीय अधिकारीयो की उपस्थिति मे आज दोपहर मे श्रम विभाग कार्यालय मे ग्रहण किया ।
इस अवसर पर केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रमुखगणों, औद्योगिक प्रतिनिधिगणों एवम इंटक के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । इस अवसर पर इंटक नेता जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के क्षेत्राधिकार में आने वाले कार्यों को मै पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा ।