डबोक.धुनिमाता पंचायत क्षेत्र में श्रीपतिनगर स्थित सम्राट होटल का राज्य सरकार के श्रम सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने फीता काट कर उदघाट्न किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,कांग्रेस खेमली ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष मांगी लाल मेघवाल,मेड़ता सरपंच खेम सिंह देवड़ा,कुलदीप सिंह चुंडावत,रमेश चंद्र पालीवाल,शंकर लाल चौधरी,जिला परिषद सदस्य विनोद मेघवाल,पूर्व उपसरपंच राम लाल जी बंजारा, मोहम्मद खान,हरीश शर्मा और सुरेश सुथार सहित कई अतिथिगण उपस्थित थे। होटल के मालिक विजय बंजारा और उनके सुपुत्र बलवीर बंजारा व दिलीप बंजारा ने सभी अतिथियों को उपरणा पहना कर स्वागत किया।