फतहनगर। रविवार को राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव जगदीशराज श्रीमाली ने मावली तहसील के खेमली के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी डॉ.दिलीप सिंह शेखावत को चिकित्सा कर्मियों के लिए मास्क भेट किए। इस अवसर पर खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल और खेमली के पूर्व सरपंच लोगरलाल डांगी उपस्थित थे। इसके उपरांत श्रीमाली ने नांदवेल पंचायत की उपसरपंच श्रीमती लीलादेवी चैधरी को क्षेत्रवासियों के लिए मास्क भेंट किए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शंकरलाल चैधरी, इंटक नेता भगवान सिंह शेखावत, महेन्द्र चैधरी व लव चैधरी उपस्थित थे। श्रीमाली ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा घोषित लोकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे व सुरक्षित रहे।