Home>>उदयपुर>>श्रीमाली ने समारोहपूर्वक किया यूनियन ऑफिस का उदघाट्न
उदयपुर

श्रीमाली ने समारोहपूर्वक किया यूनियन ऑफिस का उदघाट्न

फतहनगर। धुणीमाता,सीमेंट फैक्ट्री परिसर में उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष,श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली के कर कमलों द्वारा किया गया।
उदघाट्न उपरांत संघ कार्यालय में हुए समारोह की अध्यक्षता श्रीमाली ने की और मुख्य अतिथि उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परचेज) डी.सी.झंवर,किलन नंबर 2 के प्रोजेक्ट हेड दीपक शर्मा एवं एच.आर.हेड शशिकांत कुमार थे। समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि ख्याली लाल मालवीय,एस.एम.अय्यर,शंकर लाल सालवी,चंदा सुहालका,हरीश शर्मा,खुशवेंद्र कुमावत,माधव लाल अहीर,हिम्मत सिंह और संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा उपस्थित थे। स्वागत सम्बोधन देते हुए संघ महामंत्री मांगी लाल प्रजापत ने उदयपुर सीमेंट में इंटक संगठन की वर्ष 1969 से स्थापना से लेकर अभी तक की उपबलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए श्रीमाली द्वारा उदयपुर सीमेंट के श्रमिकों के कल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण कार्याे पर प्रकाश डाला। श्रीमाली ने अपने सम्बोधन में स्वयं को प्राप्त हुई उपलब्धियों के लिए अपनी कर्मभूमि उदयपुर सीमेंट की भूमि को नमन करते हुए कहा कि यह सब उदयपुर सीमेंट और प्रदेश के श्रमिक भाइयों के सहयोग व प्यार से ही सम्भव हुआ है इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं और कहा कि मैं राजस्थान के श्रमिकों का भला करने में दिन रात लगा हुआ हूं और मेरी कर्मभूमि उदयपुर सीमेंट के श्रमिक भाइयों का पहले भी भला करता आया हूं और भविष्य में भी आप श्रमिक भाइयों की भावना अनुरूप विशेष भला करता रहूंगा। समारोह में मंचासीन अधिकारियों और इंटक के नेताओं ने संघ कार्यालय के उदघाट्न की शुभकामना देते हुए कहा कि श्रीमाली ने श्रमिकों के कल्याणार्थ अपना सर्वस्व अर्पण कर रखा है और इनकी लीडरशिप में उद्योग व श्रमिकों दोनों को फायदा पहुंचता है। समारोह में श्रीमाली एवं शशिकांत कुमार ने संघ और प्रबन्धन की बीच हुई सहमति अनुसार सेवानिवृत हुए 6 संविदा श्रमिकों को ग्रेज्युटी के चेक प्रदान किए जो कि उदयपुर सीमेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है। श्रीमाली ने संविदा श्रमिकों की सहायता हेतु पूर्व में दिए गए रूपये 8 लाख के अतिरिक्त एक लाख ग्यारह हजार रूपये की ओर सहायता राशि प्रदान की। समारोह में धन्यवाद देते हुए संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा ने कहा कि श्रीमाली के कुशल नेतृत्व से 10 वर्षों से बन्द सीमेंट फैक्ट्री वापस चली और फैक्ट्री चलने के उपरांत श्रीमाली ने स्थाई व संविदा श्रमिकों के बेहतर जीवन स्तर के लिए सर्वाेत्तम एवं अनुकरणीय वेतन समझोते करवाये उसके लिए हम उदयपुर सीमेंट वर्क्स के सभी श्रमिक भाई उनके आभारी है और हम आपके नेतृत्व में सभी श्रमिकों का सहयोग लेते हुए इंटक संगठन को ओर मजबूती प्रदान करेंगे जिससे भविष्य में आप सभी श्रमिकों के लिए बेहतरीन वेतन समझौता करवा सके। कार्यक्रम का संचालन संघ महामंत्री मांगी लाल प्रजापत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!