फतहनगर। राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी ने नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में चल रहे राहत कैंप के दौरान वार्ड 18 के लाभार्थियों को गारंटी कार्ड एवं पट्टों का वितरण किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 87 बीघा में बसे लोगों का पट्टे दिए जाऐंगे। जिन लोगों ने अब तक पालिका में इस बाबत् फाइल जमा नहीं करवाई है वे अब भी फाइल जमा करवा दें तथा पट्टे प्राप्त करें। उन्होने कहा कि सभी को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना है। कोई भी परिवार चाहे वह किसी भी पार्टी का हो वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली,मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू, जन अभाव अभियोग समिति के सदस्य सुरेश सुथार, पूर्व पीसीसी सदस्य गोपालसिंह चैहान, नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष परसराम सोनी, पूर्व महामंत्री गोपाल गोयल,देहात यूथ जिलाध्यक्ष रोनक गर्ग,फतहनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, महेश त्रिपाठी,पुर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, थावरचंद बाफना, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इब्राहिम मंसूरी,शैलेश पालीवाल,मनोहरलाल त्रिपाठी ,कांग्रेस के पूर्व विधानसभा मावली अध्यक्ष निरंजन चैधरी, पार्षद नारायण मोर, सुनील मूंदड़ा, नरेश जाट, मनीष पालीवाल, हमीदा बानो, शरीफ शेख, शांतिलाल चंडालिया, गोपाल सोनी, शिवलाल शर्मा, डूंगर मीणा, मोहम्मद बोहरा, देवीलाल तेली, भगवत सिंह राठौड़ ,मदन प्रजापत, रतन कुमावत, जैवाणा मंडल अध्यक्ष देवकिशन लोहार ,यूथ अध्यक्ष नितेश पुरी गोस्वामी,निर्मल पाराशर, ओमप्रकाश प्रजापत, जगदीश चेचानी ,नगरपालिका के जेईएन शैलेंद्र, छगन मेघवाल, भगवती लाल प्रजापत एवं सभी नगर पालिका के कर्मचारी, आंगनवाड़ी के कर्मचारी एवं अन्य नागरिक मौजूद थे। संचालन पार्षद सुनील मूंदड़ा द्वारा किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>श्रीमाली व डांगी ने फतहनगर में राहत कैंप में की शिरकत,लाभार्थियों को बांटे गारंटी कार्ड व पट्टे
फतहनगर - सनवाड