उदयपुर, 19 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर श्री राम मंदिर (अयोध्या) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि यह कवि गोष्ठी साहित्यिक संस्था काव्य मंच, जोधपुर एवं नवकृति की सहभागिता में 22 जनवरी को अपराह्न 3 बजे अकादमी पुस्तकालय सभागार में आयोजित होगी। डॉ. सोलंकी ने बताया की नगर के मूधर्न्य, वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक इस अवसर पर काव्य पाठ करेंगे। इस महोत्सव पर अकादमी में रंगोली, दीपदान एवं भवन पर विद्युत सज्जा भी की जाएगी।
–000–
फतहनगर - सनवाड