https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। सेवा निवृत्त शिक्षक एवं स्थानीय वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के मंत्री जगदीशचन्द्र विश्लोत का आज निधन हो गया। विश्लोत को पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों के चलते उदयपुर ले जाया गया था। बाद में उनका अहमदाबाद में उपचार चल रहा था। आज जैसे ही विश्लोत के निधन का समाचार पहुंचा यहां शोक छा गया। दिवंगत विश्लोत की अंतिम यात्रा बुधवार को प्रातः 10 बजे उनके निवास स्थान चतुरबाग फतहनगर से प्रारंभ होगी।