फतहनगर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,फतहनगर के स्तंभ सुश्रावक श्री कन्हैयालाल जी सामर का आकस्मिक निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे तथा अहमदाबाद में उपचाररत थे। सामर का अंतिम संस्कार आज सायं 05.30 बजे भीलवाड़ा में होगा। पावनधाम में भी उनका सक्रिय योगदान किसी से पिा नहीं हैं। उनके निधन से जैन समाज फतहनगर में अपूरणीय क्षति हुई है।