उदयपुर। विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स इण्ड इण्डस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योगपति श्री श्याम शर्मा द्वारा वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री मनोनित किया गया है।
इस अवसर पर विफा जोन1ए के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा द्वारा की गई गतिविधियां एवं कार्ययोजना से प्रभावित होकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व हेतु मनोनित कर सेट्रल रीजन का कार्यभार सौपा गया है जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ इनके प्रभार प्रदेश रहेगें । श्री शर्मा के राष्ट्रीय महामंत्री बनने से विफा जोन1ए के समस्त पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।
उदयपुर