फतहनगर । यहां की श्री कृष्णा महावीर गौशाला में इस समय मकर सक्रांति के अवसर पर तुला दान का आयोजन किया जा रहा है । यहां गौ माता का पूजन कर लापसी खिलाई जाएगी एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन तथा 31 दिसंबर तक का हिसाब पेश किया जाएगा । सभी से अनुरोध किया गया है कि समय पर पधार कर सेवा प्रदान करें । दानदाता एवं गो सेवक तुला दान के तहत गुड जो दलिया पशु आहार सूखी घास हरे घास आदि का दान करके पुण्य कमा सकते हैं । उक्त कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा ।
ऐसा ही आयोजन सनवाड स्थित श्री महावीर गोपाल गौशाला समिति के तत्वावधान में गौशाला प्रांगण में किया जा रहा है ।