Home>>चित्तौडगढ़>>श्री प्रताप सिंह खाचरियावास चित्तौड़गढ में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की करेंगे समीक्षा
चित्तौडगढ़

श्री प्रताप सिंह खाचरियावास चित्तौड़गढ में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की करेंगे समीक्षा

चित्तौड़गढ। खाद्य मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी श्री प्रतापसिंह खाचरियावास शुक्रवार को जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

     श्री खाचरियावास शुक्रवार को वीड़ियो कॉन्फे्रन्स के माध्यम से चित्तौड़गढ जिले में संचालित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं शुद्ध के लिये युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना तथा खाद्य एवं नागरिक आपूति विभाग की 1 रूपये किलो गेहूं तथा स्कूल शिक्षा विभाग की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की समीक्षा करेंगे।

     श्री खाचरियावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री मंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना की भी समीक्षा करेंगे।

     श्री खाचरियावास कृषि विभाग की राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, 2019 तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की योजना मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, MSME Act – Self Certification तथा उद्योग विभाग की योजना Rajasthan Investment Promotion Scheme (RIPS) 2019 तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की योजना जन-सूचना पोर्टल तथा आयोजना विभाग की जन आधार योजना तथा कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना तथा उच्च शिक्षा विभाग की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना तथा स्वायत्त शासन विभाग की इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना तथा वन विभाग की घर-घर औषधि योजना तथा ऊर्जा विभाग की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना और महिला एवं बाल विकास विभाग की इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की भी समीक्षा करेंगे।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!