फतहनगर । पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा आज दोपहर 2 बजे फतहनगर पधार गए। आपका निवास एवं रात्रि विश्राम निकुंज वाटिका फतहनगर पर है।
आज शाम 8 बजे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, मंडी प्रांगण फतहनगर पर दर्शन हेतु पधारेंगे। इस अवसर पर आगामी 03 फरवरी 2023 को निर्धारित किये स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रम हेतु भी विचार विमर्श एवं मार्गदर्शन लिया जाना है ।