फतहनगर। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या के तहत शनिवार को श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु *SRM GROUP चेयरमैन भामाशाह श्री रतन सिंह जी झालापुत्र फौजी महेंद्र सिंह और SRM GROUP managing Director हिम्मत सिंह झाला वाजमियां-खंड वल्लभनगर जिला भीण्डर (विभाग राजसमंद) ने क्षैत्रीय प्रचारक प्रमुख राजस्थान क्षेत्र श्रीवर्धन जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश जी जोशी , विहिप जिला मंत्री रमेश सांगावत, उपाध्यक्ष भवर जी मेनारिया, कोषाध्यक्ष सम्पत जी सामोता, खण्ड निधि प्रमुख राम चन्द्र जी मेनारिया की उपस्थिति में खंड- वल्लभनगर जिला – भींडर (विभाग राजसमन्द) द्वारा 25लाख 25 हजार 225रुपये ( 2525225रुपये मात्र)राशि का समर्पण किया।
मावली