फतहनगर। विद्या भारती संस्थान,उदयपुर दवारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड के श्रीराम संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव स्वराज 75 सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकाशचंद्र सेन ने की जबकि मुख्य अतिथि फतहनगर संकुल प्रमुख सुरेश कुमार आमेटा एवं विशिष्ट अत्तिथि श्रीमती अनुराधा पाराशर तथा शिक्षाविद मनोहरलाल लोहार थे। मुख्य वक्ता जिला संस्कार केंद्र प्रमुख गजेन्द्रसिंह राजपूत थे। दीप मन्त्र एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बालक-बालिकाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि आमेटा ने विद्या भारती संस्थान दवारा संचालित संस्कार केन्द्रो की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला जबकि मुख्य वक्ता गजेन्द्रसिंह ने उदबोधन में कहा कि संस्कारो के अभाव मे शिक्षा का कोई महत्व नहीं हैं। विद्या निकेतन विद्यालयो एवं संस्कार केन्द्रो पर श्रेष्ठ शिक्षा के साथ बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। इन केन्द्रों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद कई बालक-बालिकाएं राष्ट्र हित सर्वाेपरि का भाव लेकर प्रतिष्टित पदो पर सेवाएं दे रहे है। सुसंस्कारित शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्या निकेतन विद्यालयो मे प्रवेश के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सेन ने विद्या निकेतन विद्यालय व संस्कार केंद्र के कार्याे की प्रशंसा की। बालक-बालिकाओं को पुरस्कार विद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव बलवन्त पाराशर दवारा दिए गए। संचालन श्रीमती धर्मा वैष्णव एवं सीमा राठौड़ ने किया। मुकेश गर्ग ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गौरी शंकर,कालुसिंह आदि भी उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड