फतहनगर । आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर में एक दिवसीय संकुल बैठक हुई जिसमें अध्यक्षता सोना टांक प्रधानाचार्य ने की। दक्ष प्रशिक्षक योगेश कुमार जैन एवं संजय गहलोत ने शिक्षण की कई विधाएं बताइ एवं विद्यालय में आने वाली चुनौतियां संभागीय से सुनी उसका समाधान भी किया। योगेश कुमार जैन द्वारा हिंदी विषय पर कई गतिविधियां करवाई गई एवं संजय गहलोत ने पर्यावरण विषय में ऑनलाइन क्लासेज एवं पर्यावरण विषय की गतिविधियां पर चर्चा की कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र नाई द्वारा किया गया । कुल 30 संभागियो ने भाग लिया। मोनिका यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया