फतहनगर। राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक एवं निरंजनी अखाड़े के संत श्री दिगंबर खुशाल भारती जी महाराज के करकमलों से वार्ड नम्बर 18 के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक पालीवाल के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। चुनाव में विजयी शंखनाद बजाकर पक्की जीत का आश्वासन दिया
वार्डवासियों से दीपक पालीवाल को जीताने और साथ देने की अपील की और केसरीया ध्वज फहराकर युवाओं से धर्म मार्ग अपनाकर सच्चाई पर चलने को कहा ।
मौके पर रुपलाल ,राजेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र ,सुरेश, सतीश, दिनेश पुरी, बंटी, घनश्याम ,लोकेश, नितेश वैष्णव, कालू बंजारा, मनीष सुथार उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड