उदयपुर। कोटडा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में शनिवार 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में प्रस्तावित विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक को स्थगित किया गया है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अंजलि राजोरिया ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से यह बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक की आगामी तिथि से जल्द अवगत करा दिया जाएगा।