उदयपुर, 12 फरवरी। कोटडा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में रविवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।