उदयपुर । संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट का कोटड़ा दौरा । भट्ट ने दिव्यांगजनों को दी राहत । दिव्यांगजनों को ट्राय साईकल और मोटराइज्ड साईकल दी । दिव्यांगजनों से किया संवाद । राहत सामग्री प्राप्त कर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे । कलक्टर ताराचंद मीणा, सीईओ मयंक मनीष रहे मौजूद ।