उदयपुर, राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) कार्यक्रम के अंतर्गत 3-5 नवंबर 2022 को आयोज्य कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों का आरकेएसएमबी आकलन-1 के अंतर्गत निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र कुमार जोशी ने RSCERT के अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) – माध्यमिक आशा मांडावत, कार्यालय संयुक्त निदेशक(स्कूल शिक्षा) उदयपुर संभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सारस्वत के साथ राउमावि देबारी, बालिका देबारी का प्रधानाचार्य दिलीप जैन के सहयोग से निरीक्षण किया। निरीक्षण के तहत पेपर वितरण, दिशा निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन,एप मेंटर्स के साथ समन्वय, तकनीकी पक्ष, निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा का आयोजन विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच की।
तत्पश्चात जयसमंद ब्लॉक के राउमावि अमरपुरा व राउमावि वीरपुरा में शिक्षकों द्वारा आकलन -1 के पेपर्स को स्कैन कर अपलोड करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
विद्यालयों में मूल्यांकन प्रक्रियाएं निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार विधिवत संचालित पाई गई।